मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने गाजीपुर जिले में हुई विद्युत दुर्घटना का लिया त्वरित संज्ञान
घटना से लोगों की आकस्मिक मृत्यु होने एवं घायल होने पर गहरा दुख व्यक्त किया
घटना से प्रभावित लोगों की हरसम्भव मदद करने तथा घायलों का बेहतर उपचार कराने के दिये निर्देश
घटना की विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी
-श्री ए0के0 शर्मा
लखनऊ : 21 मई, 2025
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने गाजीपुर जिले के मरदह थाना के अंतर्गत नरवर गांव के किसी घर में बुधवार को सुबह एक धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के समय हरा बांस गाड़ते समय ऊपर से जा रही हाई टेंशन लाइन के सम्पर्क आने से करंट लगने से 04 लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो जाने और 03 लोगों के घायल होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और पीड़ित परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने कहा है कि इस दुखद घटना की विस्तृत जांच करके आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने घटना की जानकारी मिलते ही एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, जिलाधिकारी गाजीपुर, जिलाधिकारी मऊ तथा एमडी विद्युत उत्पादन निगम से सम्पर्क कर घटना से प्रभावित लोगों की हरसम्भव मदद करने तथा घायलों का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिये।
सम्पर्क सूत्र- सी0एल0 सिंह
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know