प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित जनसभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया, सभी तैयारियांं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने हेतु डी0पी0आर0 के बाद अनावश्यक नवीन डिजाइन तथा मॉडल बदलने की कार्यवाही नहीं होनी चाहिये

नेशनल फॉरेन्सिक विश्वविद्यालय के विस्तार कैम्पस के लिए उपयुक्त स्थल का चयन किया जाए

राजस्व वादों को मेरिट के आधार पर शीघ्रता से निस्तारित करें
 
गर्मी के दृष्टिगत पेयजल की आपूर्ति में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं, सभी समस्याओं का गुणवत्ता के साथ शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने श्री काल भैरव मन्दिर एवं श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन-पूजन किया


लखनऊ : 03 अप्रैल, 2025


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी के सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इससे पूर्व, उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के राजातालाब के पास मेहंदीगंज में प्रस्तावित जन सभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में मुख्यमंत्री जी ने जनपद में प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की सभी तैयारियांं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा लोकार्पित व शिलान्यास की जाने वाली विकास एवं निर्माण परियोजनाओं को समय से पूर्ण किये जाने पर बल देते हुए निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं का लोकार्पण  किया जाना है, उनका स्थलीय निरीक्षण करा लिया जाए। जनसभा स्थल पर आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके दृष्टिगत जनसभा स्थल पर पेयजल, छाया एवं शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। जनता को पण्डाल में अपनी जगह बैठाने, मंच पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन और गर्मी के दृष्टिगत ओ0आर0एस0 पैकेट्स आदि की समुचित व्यवस्था भी की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि परियोजनाआें में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने हेतु डी0पी0आर0 के बाद अनावश्यक नवीन डिजाइन तथा मॉडल बदलने की कार्यवाही नहीं होनी चाहिये। स्वच्छता कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर संचालित किया जाए तथा जनप्रतिनिधियों और आमजन को इससे जोड़ते हुए इसे जनअभियान बनाया जाए। हरिश्चन्द्र घाट तथा मणिकर्णिका घाट के कार्यों में प्रगति लाते हुए सभी कार्यां को बरसात से पहले पूरा कर लिया जाए। शवदाह प्रक्रिया में गोबर के कन्डे के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अवशेष ग्राम पंचायतां में तेजी से कार्य पूर्ण करते हुए शत-प्रतिशत घरों को पेयजल कनेक्शन प्रदान करने तथा पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं की गुणवत्ता की जांच किए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नमो घाट पर कतिपय स्थानों पर जमीन धंसने की घटना का संज्ञान लेते हुए इसकी गुणवत्ता की जांच किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी शीघ्र मरम्मत करायी जाए। वरुणा रिवर फ्रण्ट के सौन्दर्यीकरण कार्यों के सम्बन्ध में शीघ्र ही ठोस कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए। नेशनल फॉरेन्सिक विश्वविद्यालय के विस्तार कैम्पस के लिए उपयुक्त स्थल का चयन किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाए जाने तथा इसमें आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल देते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दालमण्डी में सड़क चौड़ीकरण कार्य में तेजी लायी जाए। जनपद में निर्माणाधीन प्रत्येक परियोजना के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की जाए। नोडल अधिकारी नियमित रूप से परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा एवं गुणवत्ता का सत्यापन सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री जी ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए महिला के प्रति अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु नियमित फुट पेट्रोलिंग किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गौ-तस्करी तथा अवैध धर्मान्तरण की घटनाओं के सम्बन्ध में तत्काल सख्त कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने राजस्व वादों को मेरिट के आधार पर शीघ्रता से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाराणसी विकास प्राधिकरण की परिधि में आने वाले गांवों में कॉमर्शियल एवं आवासीय नक्शों को स्वीकृत करने की प्रक्रिया को आसान किया जाए, जिससे लोगों को असुविधा न हो। वाराणसी शहर के नियोजित विकास के लिए क्लस्टरवार ठोस कार्ययोजना बनाकर उसे मूर्तरूप दिया जाए। नगर निगम आमजन के लिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करे। गर्मी के दृष्टिगत पेयजल की आपूर्ति में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
बैठक में स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जी ने वाराणसी भ्रमण के दौरान श्री काल भैरव मन्दिर एवं श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन-पूजन किया।
मुख्यमंत्री जी ने रवीन्द्रपुरी के जवाहर नगर में स्थित प्रधानमंत्री जी के संसदीय कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी समस्याओं का गुणवत्ता के साथ शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने