उतरौला बलरामपुर - उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरिया में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी छात्र छात्राओं में प्रथम,द्विती य एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार के स्वरूप में प्लेट एवं कलरबॉक्स प्रदान किए गए। विद्या लय के कुल 101 विद्या र्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए, जिससेविद्यालय में हर्षोल्लास का माहौ ल बना रहा। पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम दुलारे यादव, विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अभिषेक गुप्ता, सहायक अध्यापिका रजनी माला गुप्ता, सहायक अध्यापक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक ध्रुवेंद्र मिश्रा, रसोईया गोमती देवी, शिव पाती एवं मीना देवी उपस्थित रहे। इस अवसर पर  प्रधानाध्यापक अभिषेक गुप्ता ने कहा, कि शिक्षा के क्षेत्र में सफलताप्राप्त करने के लिएअनुशासन और परिश्रम की आवश्कता हैं। हम अपने विद्यार्थियों को न केवल ज्ञान प्रदान कर रहे हैं बल्कि उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।"सहायक अध्यापक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा, कि बच्चों को प्रोत्साहित करना हमारी प्राथमिकता है। इस तरह के पुरस्कार उनके आत्म विश्वास कोबढ़ाते हैं, और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं।इस  कार्यक्रम के अन्त में सभी शिक्षकों नेबच्चों को नियमित अध्ययन करने हेतु आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। विद्या लय प्रबंधन ने भी इस प्रकार के आयोजन को भविष्य में जारी रखने की बात भी कही।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने