उतरौला बलरामपुर - थाना गैंड़ास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत टेढ़वा तप्पा बांक के निवासी नवाब खां ने पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र भेजकर सपा जिला पंचायत सदस्य और उनके प्रतिनिधि व उसके साथियों के द्वारा जान माल का खतरा होने का आरोप लगाया है। साथ ही साथ सुरक्षा व्यवस्था की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि वसीउद्दीन उर्फ बब्बू चौधरी व उसके साथी आए दिन मेरा पीछा करते हैं और हथियार दिखाकर डरवा ते धमकाते हैं। जिला पंचायत सदस्य के प्रति निधि बब्बू चौधरी के द्वारा उसके जमीन का जबरिया कब्जा करना चाहता था। लेकिन प्रशा सन की सक्रियता से उसमें सफल नहीं हो सका। जिससे वह मेरे ऊपर नाराज हो गया हैं।जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है, तथा वह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। लेकिन वह और उसके साथियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। वह खुले आम घूम घूम कर डरवाने धमकाने से पीड़ित प्रार्थी काफी भयभीत है। पीड़ित ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बब्बू चौधरी व उसके साथियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know