अंबेडकर नगर – मंडल सोनगांव में आज पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राम प्रकाश यादव उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की स्थापना और उसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया।

मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण दिवस को और अधिक हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाने की आवश्यकता है। उन्होंने पार्टी की विचारधारा और संगठन की मजबूती पर बल दिया, साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की नीतियों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का कार्य करें।

इस अवसर पर कई सम्मानित अतिथि एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। उनमें प्रमुख रूप से पूर्व प्रत्याशी टांडा डॉ. शिवपूजन वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजय सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष मालिपुर हरिदर्शन, संयोजक कृष्णा अग्रहरि, मंडल उपाध्यक्ष अभनी कुमार, अभयराम पाल, विजय कुमार सिंह, दीपक अग्रहरि, राजेश पांडेय, गणेश, नंदू देव, भगवान गुप्ता आदि शामिल थे।


कार्यशाला के दौरान पार्टी की आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा की गई, जिसमें बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने, नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने और आगामी चुनावों के लिए तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम में शामिल सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की और संगठन को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित रहने की शपथ ली।

हिंदी संवाद न्यूज़। दिल से हिंदी।।

Team Head, Hindi Samvad News 

Mo.9455148926

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने