तुलसीपुर, बलरामपुर- आज दिनांक 4 अप्रैल 2025 को आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल, तुलसीपुर में “विश्व धरोहर महाकुंभ 2025 - सनातन धर्म की अभिव्यक्ति” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन बड़े ही भव्य एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। संगोष्ठी के संरक्षक आदि शक्ति मां पाटेश्वरी शक्ति पीठ देवी पाटन के पीठाधीश्वर पूज्य योगी मिथलेश नाथ जी महाराज एवं मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के माननीय कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की प्रतिमा तथा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डी.पी. सिंह एवं कुलपति महोदय ने दीप प्रज्वलन कर संगोष्ठी का औपचारिक उद्घाटन किया।
प्रधानाचार्य डॉ. डी.पी. सिंह ने मुख्य अतिथि का साल ओढ़ाकर एवं रामचरितमानस भेंटकर स्वागत करते हुए संगोष्ठी की पृष्ठभूमि एवं महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय सनातन संस्कृति की जीवंत विरासत है, जो सामाजिक एवं सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक है।
अपने वक्तव्य में कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह ने महाकुंभ की ऐतिहासिक परंपरा, वैदिक प्रमाण, तथा समुद्र मंथन से लेकर आधुनिक काल तक की घटनाओं को जोड़ते हुए सनातन धर्म की गहराइयों को सरल और बोधगम्य भाषा में विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बावजूद अनुशासन, समरसता एवं सौहार्द की भावना प्रेरणादायक रही।
उन्होंने यह भी कहा कि आज के संदर्भ में महाकुंभ भारतीय संस्कृति की धरोहर बन चुका है, जिसने धार्मिक चेतना और राष्ट्रीय एकता को नई दिशा दी है। संगोष्ठी के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय दर्शन एवं परंपराओं के मूलभूत मूल्यों से परिचित कराया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री उमानाथ पाण्डेय ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी को शुभकामनाएं दीं।
साथ में उन्होंने महाकुंभ के सफल संचालन, समापन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की भूमिका एवं माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार परम पूज्य महाराज जी के प्रति विद्यालय परिवार की तरफ से आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संगोष्ठी ने छात्रों में गौरवमयी भारतीय संस्कृति के प्रति गर्व और जागरूकता की भावना उत्पन्न की।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know