जलालपुर अम्बेडकर नगर। बहुप्रतिक्षित टैक्सी स्टैंड के ठेके की नीलामी प्रक्रिया एक बार फिर तीसरी बार स्थगित हो गई है।
बता दें कि नगर पालिका टैक्सी स्टैंड नीलामी प्रकिया 15 अप्रैल, मंगलवार को प्रस्तावित थी किन्तु नगर पालिका अध्यक्ष के न आने की वजह से इसे एक बार फिर से स्थगित करना पड़ा। इससे पूर्व भी दो बार टैक्सी स्टैंड की नीलामी स्थगित की जा चुकी है। विगत 27 मार्च तथा 3 अप्रैल को भी टैक्सी स्टैंड के ठेके की नीलामी का प्रयास किया गया था किंतु तब ठेकेदारों द्वारा बोली की नियत सीमा 81 लाख रुपए को अधिक बताते हैं विरोध किया गया था जिस पर नीलामी प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा था।
इस अवसर पर नगर पालिका कार्यालय में उपस्थित प्रभारी अधिशाषी अधिकारी डॉ आशीष सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष खुर्शीद जहाँ का स्वास्थ्य ठीक ना होने की वजह से वह इलाज हेतु लखनऊ में हैं, उनके आने पर ही नीलामी प्रक्रिया संभव हो पाएगी।
प्रभारी ईओ ने बताया कि पालिका अध्यक्ष की सहमति से नई तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी । विदित हो कि तीसरी बार नीलामी प्रक्रिया स्थगित होने पर बोली लगाने वालों में रोष है और उनके द्वारा कुछ खास लोगों को टैक्सी स्टैंड का ठेका देने का प्रयास करने का आरोप लगाया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know