उतरौला बलरामपुर - विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत छीतर पारा में अज्ञात कारणों के द्वारा लगी आग से लगभग 50 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। मौके पर पहुंची दमकल कर्मी व ग्रामीणों के घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। सोमवार को दिन में लगभग 11-30 बजे खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग जाने से जिससे ग्राम वासी उसमान पुत्र मुजीब व अरशद पुत्र मुजीब का 5 बीघा निजामुद्दीन पुत्र हबी बुल्लाह का 8 बीघा तथा मोहम्मद हबीब पुत्र मोहम्मद नजीर का 35 बीघा गेंहू का फसल जलकर राख हो गया।सूचना पर पहुंची दम कल कर्मियों व ग्रामीणों केअथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया हल्का लेखपाल राजेश रवि ने क्षति का आकलन कर तहसील पर इस की रिपोर्ट प्रेषित कर दी है। खेतों में लहलहाती फसल को जलते देख पीड़ित किसानों का रो - रो कर बुरा हाल है।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने