उतरौला बलरामपुर - थाना रेहरा बाजार अन्तर्गत ग्राम पंचायत महिला के निवासिनी रेशमा बानो पत्नी मोहम्मद सिकन्दर खां ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से लगाई न्याय की गुहार। प्रार्थिनी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि हमारी बहू आफरीन पुत्री सरदार खान निवासी ग्राम पचपेड़वा इटई राम पुर थाना गैंडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ने दिनांक 06/04/ 2025 को समय लगभग सायं 05 बजे प्रार्थिनी के घर रखा अटेची में से सोने काझाला,बाला,टप,हार,माथे का टीका, अंगूठी और चांदी का पाव जेब,पायल, बिछुवा हाथ का फूल सहित 10,000 (दस हजार) रुपया नगद अपने भाई के साथ च़ोरी करके फरार हो गई। प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति मोहम्मद सिकन्दर खां ने अपने बहूं आफरीन को जाते हुए देखा,तो बहू को रोकने का काफी प्रयास किया,और हल्ला गुहार करने पर काफी लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, परन्तु प्रार्थिनी की बहू आफरीन नहीं रुकी, और चली गई। हमारी बहू शातिर चालाक एवं एक चरित्रहीन महिला है। जिसका कई पुरुषों से नजायज सम्बन्ध भी है। प्रार्थिनी एक सीधी साधी महिला है, तथा प्रार्थिनी का बेटा अपने ऱोजी रोटी के सिलसिले में घर से बाहर रहता है। इसी कारण से वह अत्यन्त मनबढ़ है। यही कारण है कि प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति का कहना नहीं मानती है। प्रार्थिनी ने इस घटना की सूचना कई बार थाना रेहरा बाजार पर जाकर दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। प्रार्थिनी के प्रार्थना पत्र पर जांच कराकर बहू आफरीन के विरुद्ध कार्रवाई करने का नितांत आवश्यकता है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know