उत्तर प्रदेश ।योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शृंगवेरपुर धाम, प्रयागराज में निषादराज गुह्य के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रभु श्री राम एवं राजा निषाद से जुड़ी कथाओं पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।श्रृंगवेरपुर को एक आध्यात्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की घोषणा करते हुए, योगी ने लगभग 579 करोड़ रुपये की 181 परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसमें घाटों का निर्माण, मंदिरों का जीर्णोद्धार, और संस्कृत विद्यालयों की स्थापना शामिल है।
उन्होंने भू-माफियाओं के खिलाफ एक सख्त बयान दिया है। उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड ने महाकुंभ की भूमि सहित कई सार्वजनिक और ऐतिहासिक स्थलों पर अवैध दावे किए थे, जिन्हें उनकी सरकार ने खारिज कर दिया है। उनका यह बयान उत्तर प्रदेश में भूमि अतिक्रमण और अवैध गतिविधियों पर सरकार की कार्रवाई को रेखांकित करता है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि वक्फ बोर्ड ने कुंभ मेले की भूमि पर भी दावा ठोका था, लेकिन सरकार ने इसे खारिज कर दिया। मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 की सराहना की, जिससे वक्फ बोर्ड की मनमानी पर अंकुश लगाने में मदद मिली।
राजा निषाद से जुड़ी कथाओं पर आधारित प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ ,भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त दिया बयान
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know