जलालपुर ,अंबेडकर नगर। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री शीतला माता मठिया मंदिर, मोहल्ला घसियारी टोला, जलालपुर में भक्तों की आस्था और उत्साह देखते ही बन रहा है। प्रथम दिवस से ही मां के दरबार में प्रतिदिन विविध धार्मिक एवं कार्यक्रमों की श्रृंखला नीरज जलालपुरी की टीम द्वारा आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार, शाम 6 बजे विशेष भजन-कीर्तन, छप्पन भोग, भव्य आरती और मां शीतला के दिव्य श्रृंगार का आयोजन किया जाएगा।
भजन-कीर्तन
भक्ति रचनाओं और मां के गीतों से मंदिर परिसर को गुंजायमान किया जाएगा।
-
- छप्पन भोग
-
मां को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा, जिसके बाद प्रसाद को भक्तों में वितरित किया जाएगा।
-
दिव्य श्रृंगार
- मां शीतला की मूर्ति को फूलों, वस्त्रों और आभूषणों से सजाया जाएगा।
-
भव्य आरती
दीपों और घंटियों की ध्वनि के साथ संध्या आरती का पावन दृश्य भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know