*बहराइच में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, सात घायल*


बहराइच/  ब्यूरो।  यूपी के बहराइच में मंगलवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया।
बहराइच गोंडा मार्ग पर एक डबल डेकर बस ने सवारियों से भरी टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी को मेडिकल कॉलेज लाया गया। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है। हादसे की जनकारी मिलते ही  एसडीएम व सीओ भी मौके पर पहुँचे हैं। सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है, अधिकारियों को राहत बचाव कार्य में लगने के निर्देश दिये हैं। 
यह हादसा गोंडा- बहराइच मार्ग पर खुटेहना चौआ के कुटेल चौराहे के पास हुआ है, सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार टेंपो ने आगे चल रही टरैटर ट्राली को ओवरटेक करने की कोशिश की थी, इस दौरान सामने से आ रही डबल डेकर बस ने टेंपो को टक्कर मार दी, बस और टेंपो की टक्कर इतनी तेज हुई की बस के पर्खाच्चे उड़ गये। बताया जा रहा है टेंपो में कुल 16 लोग सवार थे, कई टेंपो में ही फँस गये, कई लोग तो दूर जा गिरे। मौके पर चीख पुकार के साथ भागदड़ मच गई। आस पास के लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी, टेंपो में फँसे और और छिटके लोगों को उठाकर सड़क किनारे किया गया। जब तक लोगों को अस्प्ताल पहुँचाया जाता तब तक 50 वर्षीय अमजद, 60 वर्षीय मरियम, 12 वर्षीय अलीम, 4 वर्षीय फहद, और 40 वर्षीय मुन्नी की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि कोल्हुवा में मो. याकूब के विवाह के बाद दवाते वालीमा थी। हुजूरपुर थाना के हीरापुर गाँव निवासी रिस्तेदार वलीमा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पूरा टेंपो बुक किया गया था। इसी दौरान राश्ते में हादसा हो गया।


डीएम व एसपी ने मेडिकल कॉलेज पहुँच कर घायलों का जाना कुशल क्षेम


 भीषण दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने एसपी राम नयन सिंह के साथ महार्षि बालार्क चिकित्सालय का भ्रमण किया। डीएम व एसपी ने दुर्घटना में घायल व्यक्तियों व उनके साथ मौजूद तीमारदारों का कुशल क्षेम पूछा तथा मौके पर मौजूद मेडिकल कालेज के प्राचार्य, चिकित्सक व अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घायलों का बेहतर ढंग से इलाज किया जाय तथा किसी प्रकार के उपचार में दवाईयों की कमी न होने दी जाय। डीएम ने अधिकारियों को घटना स्थल का मुआयना कर दुर्घटना की जांच के भी निर्देश दिये हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने