जलालपुर अम्बेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जमीनी मामले में हुए विवाद पर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालीपुर थाना क्षेत्र के करमिसिरपुर गांव की निवासी आशा देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर दी कि बीते गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे गांव के ही कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्रता की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत के अनुसार, आरोपी प्रेम सागर, आजाद, राकेश, चंदन, ममता देवी और अन्य लोगों ने उनके सहन में जबरदस्ती घुसने का प्रयास किया और वहां रखे उपले पुआल आदि फेंकने लगे। ऐसा करने से मना करने पर गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। इस दौरान उनके पति धर्मेंद्र कुमार को भी पीटा गया घर के सामने बंधी भैंस तक को भी नहीं बख्शा गया।
वहीं दूसरी ओर विपक्षी प्रेम सागर यादव पुत्र स्व. कल्याण यादव ने भी शिकायत दर्ज कराई कि बीते गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे जमीनी विवाद को लेकर उनके पड़ोसियों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और मारपीट की। आरोप है कि विवाद के दौरान आरोपियों उसकी दीवाल को तोड़ना शुरू किया। ज़ब इसका विरोध किया गया तो उक्त लोगों ने ईंट-पत्थर लेकर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know