जलालपुर अंबेडकरनगर।भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता मेहंदी हसन ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का समर्थन करते हुए इसे गरीब मुस्लिमों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया यह बिल अब समाज के वंचित वर्गों को वक्फ संपत्तियों से लाभान्वित करने में मदद करेगा।  

मेहंदी हसन ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का उपयोग अभी तक कुछ अमीर लोगों द्वारा निजी व्यापार और लाभ के लिए किया जा रहा था जिससे गरीब मुस्लिम समुदाय को इसका कोई सीधा लाभ नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं, वे वही हैं जो अब तक वक्फ संपत्तियों से निजी फायदे उठा रहे थे।  

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के वास्तविक कल्याण के लिए काम कर रही है और यह बिल उसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी से इस बिल को खुले दिल से स्वीकार करने और इसका समर्थन करने की अपील की ताकि वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग हो सके और गरीबों को इसका सीधा लाभ मिले।  

गौरतलब है कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर देशभर में अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं, लेकिन बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता इसे सुधारात्मक और जनहितकारी कदम मान रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने