उतरौला बलरामपुर - लोक सभा में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पेश होने को लेकर उतरौला की पुलिस अलर्ट हो गई है। चौक चौराहा सहित सभी प्रमुख स्थानों जैसे सुन्नी जामा मस्जिद ऑन लाइन दरगाहों व अन्य धार्मिक स्थलों के आस पास पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार राज ने नगर में पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही साथ क्षेत्र में गणमान्य लोगों के साथ बातचीत भी की।और लोगों से शांति बनाए रखने को लेकर अपील भी की। वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। आपकी जान कारी के लिए बता दें कि आज वक्फ संशो धन बिल बुधवार को लोकसभा में पेश होना है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट रहने के निर्देशभी दिए गए हैं। वहीँ योगी सरकार ने यू पी पुलिस के डी जी पी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों कोचप्पे चप्पे पर नजर जमाए रखने के आदेश भी दिए गए हैं। वहीँ लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान अगर सोशल मीडिया के किसी भी प्लेट फार्म पर भड़काऊ बातें या अफवाहें देखने को मिली तो उस पर भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा।सड़कों पर हो रहे फ्लैग मार्च नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा सड़कों पर फ्लैग मार्च निकली गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि वहीँ विपक्ष भी वक्फ संशोध न बिल का विरोध करते हुए डटा हुआ है। वहीँ इस दौरान यह भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी राजनीति दल के प्रदर्शन की आड़ में कोई अप्रिय घटना न हो इस के लिए पुलिस को अल र्ट रहने को कहा गया है। अगर कोई भी घटना होने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know