जलालपुर अंबेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी मूक बधिर युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया।
पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने नगपुर निवासी मूक-बधिर युवक सलमान पर किशोरी को बहलाने-फुसलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोरी को कस्बे के जमालपुर चौराहे से बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया और पीड़िता का बयान दर्ज किया। बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know