जलालपुर अंबेडकर नगर। बीमार मां के लिए जूस लेकर लौट रहे युवक और उसके दोस्त के साथ मारपीट व असलहा दिखाकर धमकी देने के मामले में पुलिस ने कार सवार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है, जब जलालपुर बाजार से जूस लेकर लौट रहे बाइक सवार विजय दुबे और अर्पित यादव को मित्तुपुर रोड स्थित बनारसी दास स्कूल (उसरहा) के पास कार सवारों ने रोक लिया। पीड़ितों के अनुसार, कार में सवार आलोक पांडेय और ऋषभ पांडेय (निवासी बरामदपुर, जनपद सुल्तानपुर), राज सिंह (निवासी बलईपुर पवई, जनपद आजमगढ़) सहित पांच अन्य अज्ञात लोगों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटा और पिस्तौल निकालकर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि हमलावरों ने फायरिंग भी की।

घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पीड़ितों ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने