जलालपुर (अंबेडकर नगर): मौसम की मार झेल रहे किसानों की परेशानियाँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वाजिदपुर से सामने आया है, जहाँ खेत के पास आग लगाए जाने का विरोध करने पर एक किसान और उसके भाई को बुरी तरह पीटा गया। घटना को लेकर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित किसान पंचराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे, उसके गेहूं के खेत के बगल में गांव के ही एक परिवार के सदस्यों हनुमान, महादेव, चंदू और मुनीम (निवासी जमालपुर) ने आग लगा दी। जब उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर इस पर आपत्ति जताई और आग बुझाने का प्रयास किया, तो विपक्षी पक्ष ने एकजुट होकर हमला बोल दिया।
हमले में हुई गंभीर चोटें
पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने न केवल लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला किया, बल्कि दांत से काटकर गंभीर चोटें भी पहुंचाईं। इस हिंसक हमले में दोनों भाई घायल हो गए। जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया गया है।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पीड़ित की तहरीर पर जलालपुर कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया है।
किसानों में आक्रोश, ग्रामीणों में दहशत
इस घटना के बाद से क्षेत्रीय किसानों और ग्रामीणों में रोष और असुरक्षा का माहौल है। जहां एक ओर किसान फसल बर्बादी की चिंता में डूबे हैं, वहीं अब ऐसे हमले उनकी मुश्किलें और बढ़ा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने