औरैया // सूरज की तपिश बढ़ गई है। ऐसे में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं इन घटनाओं से खेतों में खड़ी गेहूं की फसलें जल रही हैं साथ ही शहर कस्बों में भी छुटपुट घटनाएं सामने आई हैं आग बुझाने के लिए पानी की कमी न हो, ऐसे में पालिका ने शहर की सभी पानी की टंकियों को फायर हाइड्रेंट से लैस करने की कवायद शुरू कर दी है। इनके लगने के बाद दमकल विभाग इन टंकियों से आसानी से कभी भी वाहनों में पानी भर सकेंगे, 25 वार्डों की नगर पालिका में करीब डेढ़ लाख की आबादी है। जिन्हें 12 पानी की टंकियों से सप्लाई दी जाती है, लेकिन इन टंकियों पर दमकल वाहनों को पानी से फुल करने के लिए फायर हाइड्रेंट की सुविधा नहीं है। जिस वजह से आग बुझाने में जरूरी पानी को पाने के लिए दमकल विभाग को असुविधा का सामना करना पड़ता है, आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने नगर पालिका व अन्य नगर पंचायतों को पानी की टंकियों पर फायर हाइड्रेंट की सुविधा देने का आदेश जारी किया है आदेश पर नगर पालिका परिषद ने शहर की पानी की टंकियों पर यह सुविधा शुरू करने की तैयारी बनाई है हालांकि चार टंकियों पर पहले से ही फायर हाइड्रेंट लगे हुए है शेष में आठ पानी की टंकियों पर फायर हाइड्रेंट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है पालिका के जलकल विभाग के जेई विपिन कुमार यादव ने बताया कि आग से बचाव के लिए सभी पानी की टंकियों पर दमकल विभाग के लिए फायर हाइड्रेंट लगाए जाएंगे इस पर काम शुरू हो गया है सभी पानी की टंकियों पर इसकी सुविधा रहेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know