औरैया // गर्मी की दस्तक के साथ ही आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ी हैं ऐसे में तहसील बिधूना क्षेत्र के सात थानों के अंतर्गत 400 से अधिक गांवों में कहीं आग लग जाए तो बचाव कार्य के लिए मौजूद दमकल की मात्र एक ही गाड़ी पहुंच सकेगी असल में घटना होने पर दमकल विभाग के पास हरदू फायर स्टेशन पर महज एक गाड़ी ही है। कभी-कभी एक साथ दो जगह घटना होने पर गेल व एनटीपीसी से गाड़ियों को बुलाना पड़ता है, बेला क्षेत्र के गांव हरदू में अग्निशमन विभाग का केंद्र मौजूद है यहां व्यवस्थाओं के नाम पर दमकल टीम के पास मात्र एक ही गाड़ी है हरदू अग्निशमन केंद्र के दायरे में तहसील बिधूना क्षेत्र के सात थानों के तहत बिधूना, बेला, सहार, सहायल, अछल्दा, कुदरकोट व एरवाकटरा थाना क्षेत्र के करीब 400 से अधिक छोटे बड़े गांव आते हैं यहां के स्थानीय लोग भी लगातार मांग कर रहे है कि दमकल के वाहन और बढ़ाए जाएं, ताकि आग की घटना होने पर जल्द किसानों को राहत मिल सके वहीं बिधूना तहसील परिसर पर एक दमकल की गाड़ी खड़ी कराई जाए जिससे बिधूना से एरवाकटरा कुदरकोट, अल्छदा क्षेत्र की आग की घटनाओं पर दमकल की गाड़ी कम समय में पहुंचकर आग को बुझा सके, तहसील क्षेत्र में बिजली के शार्ट सर्किट या अन्य कारणों से किसानों की फसलों के जलने या घर में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही है एक गाड़ी होने के कारण मदद देरी से पहुंच पा रही है तब तक किसानों की फसलें जलकर खाक हो जाती है इसलिए किसानों के साथ साथ स्थानीय लोग भी गाडियों के बढ़ाए जानें की मांग लगातार कर रहे है इस सम्बंध में CFO तेजवीर सिंह से पूंछा गया तो उन्होने बताया कि तहसील क्षेत्र में 20 कि.मी. के तहत फायर स्टेशन का मानक तय है उसी के तहत गाड़ी फायर स्टेशन पर खड़ी रहती है पहले फायर स्टेशन न होने से गाड़ी तहसील में विकल्प के रूप में खड़ी होती थी अब फायर स्टेशन बन गया है उन्होने ये भी बताया कि ब्लाॅक स्तर पर फायर स्टेशन के बनाने के लिए जगह की तलाश की जा रही है ब्लाॅक स्तर पर जगह मिलती है तो शासन को इसका प्रस्ताव भेजकर फायर स्टेशन बनाने की मांग होगी जिससे दूरी की सभी समस्या खत्म किया जा सके जितनी जल्द जगह मिलेगी उसी के तहत प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा दिया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know