अम्बेडकरनगर। कटका थाना क्षेत्र के रफीगंज-जलालपुर मार्ग स्थित बनपुरवा गांव में शुक्रवार रात एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन सड़क किनारे एक घर में घुस गया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात करीब 9:30 बजे तब घटी, जब प्रशांत तिवारी (निवासी ढाहर, थाना अतरौलिया) अपनी भाभी को अकबरपुर में डॉक्टर से इलाज कराकर अपने घर जा रहा था। बनपुरवा गांव पहुंचते ही वाहन का नियंत्रण खोने के कारण यह जितेंद्र उर्फ गुड्डू के घर से जा टकराया।
टक्कर की तीव्रता इतनी थी कि घर का टीनशेड और अंदर की दीवार ध्वस्त हो गई। इस हादसे में घर के अंदर मौजूद राजन (20 वर्ष), छोटू (25 वर्ष) — दोनों राम अवतार के पुत्र — और राम अवतार की पुत्री ममता (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने चालक प्रशांत और उसकी भाभी को एक कमरे में बंद कर पुलिस को सौंप दिया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भर्ती कराया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know