उतरौला बलरामपुर -में विगत तीन दिनों से सेवा सुशासन दिवस के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज ब्लॉक उतरौला को आयुष्मान भारत योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के विधान परिषद सदस्य सकेत मिश्रा, जिला अधिकारी बलरामपुर पवन अग्र वार, मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार रस्तोगी की उपस्थिति मेंस्वास्थ्य अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला डॉक्टर सी पी सिंह को आयुष्मान भारत योज ना के तहत सर्वश्रेष्ठ अवार्ड प्रदान किया गया। ब्लॉक उतरौला को यह सम्मान गरीब और जरूरत मंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला ने आयुष्मान भारत योजना के तहत सर्वा धिक लाभार्थियों का पंजीकरण, मुफ्त इलाज की उच्चतम दर और समुचित चिकित्सा सेवाओं के प्रभावी क्रि यान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।  पुरस्कार ग्रहण करते हुए स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर सी पी सिंह ने कहा कि यह सम्मान पूरे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम के अथक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा, आयुष्मान भारत योज ना से गरीब औरजरूरत मंद परिवारों को बड़ा लाभ मिला है। हमारा लक्ष्य भविष्य में भी इस योजना को और प्रभावी बनाना है, ताकि अधिक तम लोग इसका लाभ उठा सकें। सम्मान समा रोह में जिले के कई प्रमुख अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे  इस दौरान आयुष्मान मित्रों, स्वास्थ्य कर्मियों और लाभार्थियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।विधान परिषद सदस्य सकेत मिश्रा ने कहा कि बलरामपुर जिले को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आदर्श बनाना हमारा लक्ष्य है। उतरौला ब्लॉक ने आयु ष्मान भारत योजना के तहत बेहतरीन कार्य किया है, जिससे जिले के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।  
इस सम्मान से उत्साहि त स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भविष्य में स्वा स्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने का संक ल्प लिया। जिला प्रशास न ने आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में भी सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरत मंद व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निरन्तर प्रयास किए जाएंगे।

      हिन्दी संवाद न्यूज से
     असगर अली की खबर
      उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने