बलरामपुर//
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 अप्रैल से प्रारंभ होगीं।
परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य व केंद्राध्यक्ष प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बताया कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों की के स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा 17 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा तीन पालियों में होगी। प्रथम पाली प्रातः 07 से 09 ,द्वितीय पाली 11 से 01 तथा तृतीय पाली दोपहर 03 से 05 बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का वितरण किया जा रहा है। किसी भी छात्र-छात्रा को दिक्कत न हो इसके लिए कई काउंटर बनाये गए हैं इसके अतिरिक्त छात्र-छात्रा को प्रवेश पत्र वितरण में कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड भी निगरानी रख रही है। परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए कई सचल दस्ते बनाये गए हैं जो महाविद्यालय के मुख्य द्वारों व परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों पर नज़र रखेंगे। इसके साथ साथ परीक्षार्थियों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नज़र रखा जायेगा। परीक्षा प्रभारी डॉ सद्गुरु प्रकाश ने बताया कि 17 से बीए,बीएससी व बीकॉम सम सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ हो रही है जिसमें मुख्य व बैक पेपर के परीक्षार्थियों को मिलाकर लगभग 7000 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know