पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में बीबीएयू की विभागाध्यक्ष डॉ राजश्री सम्मानित ।
पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में सूचना प्रोद्योगिकी विभाग बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में महिला सशक्तिकरण विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, समाजसेवा, कला, प्रशासन और व्यापार जगत से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश राय ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूचना प्रोद्योगिकी विभाग की विभागाध्यक्ष कैप्ट डॉ राजश्री ने की। अतिथियों में शालिनी श्रीवास्तव, पुष्पा भारती, दीपिका ने माला पहना कर डॉ राजश्री का स्वागत किया। फाउंडेशन की तरफ से श्री वेद प्रकाश राय, श्री हरी गुप्ता एवं सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमानडेंट अवनीश चौबे ने डॉ राजश्री को पुष्प गुच्छ, डायरी और पेन देकर समाज में उत्कृष्ठ कार्य करके महिलाओं को जागरूक करने के लिए सम्मानित किया। सह आचार्य डॉ अखिलेश पटेल ने अपनी स्वलिखित पुस्तक खाद्य पोषण एवं स्वच्छता पर अपने विचार रखे और विभाग को अपनी पुस्तक भेंट की। डॉ संदीप त्यागी ने महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी होने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला। श्री प्रवीर सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर कविता सुना कर अतिथियों का मन मोह लिया। श्री कौशल किशोर, श्री कमलेश कुमार, श्री प्रियंक, श्री रंजीत कुमार, श्री बालक राम यादव, श्री सौरभ रजक, श्री राजदीप, श्री अंबुकेश्वर, श्री प्रेम प्रकाश यादव की विशेष उपस्थिति से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री अमित त्रिपाठी ने किया, जिन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी से माहौल को ऊर्जावान बनाए रखा।









एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know