जनपद बलरामपुर- मध्यांचल विद्युत विद्युत वितरण खंड के आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अधीक्षण अभियंता बलरामपुर को सौंपा। पावर कर्पोरेशन के आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने यह आरोप लगाया है कि पावर कार्पोरेशन व इसके सहयोगी विभागों द्वारा 55 वर्ष की आयु की आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को कार्य से हटाने का काम किया जा रहा है जिसके कारण समय से पहले अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को बेरोजगार किया जा रहा है जिसके कारण उन्हे कर्मचारी भविष्य निधि से मिलने वाले पेंशन का लाभ नहीं मिल पायेगा। जनपद बलरामपुर के इन आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को  मेसर्स आल ग्लोबल सर्विसेज(मुम्बई) द्वारा मध्यांचल विद्युत वितरण लिमिटेड के माध्यम से कार्य कर रहे बलरामपुर जनपद में  बिजली के आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को माह फरवरी 2025 से होली जैसे खास पर्व पर भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। अतः हम सभी कर्मचारीगण मा. मुख्य मंत्री जी से निवेदन करते हैं कि हम कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हमारी मांगों पर दयापूर्वक कार्यवाही करने की कृपा करें
       हिन्दी संवाद न्यूज से
        रिपोर्टर वी. संघर्ष
          बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने