उतरौला बलरामपुर - पूर्व विधायक स्वर्गीय सूरज लाल गुप्ता के नाम से स्मृति द्वार साइन बोर्ड लगाए जाने से भूतपूर्व विधायक के परिजनों एवं सजातियों में हर्ष व्याप्त है। इससे अभिभूत होकर पूर्व विधायक के परिवार के सदस्य भानु गुप्ता ने विधायक राम प्रताप वर्मा को फूल माला पहना कर एवं अंग वस्त्र देकर उनका आभार व्यक्त किया है। इस दौरान अमर चन्द गुप्ता, फणीन्द्र गुप्ता,ओम प्रकाश गुप्ता,अमित कुमार गुप्ता, विकास गुप्ता सहित भाजपा अन्य सजातिय लोग मौजूद रहे। इस मौके विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय सूरज लाल गुप्ता जनसंघ वैश्य समाज के गौरव थे। इसलिए उनकी याद में उनके नाम पर स्मृति द्वार गेट का निर्माण कराया गया। स्वर्गीय विधायक के परिजन भानू गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा समाज में योगदान देने वाले संभ्रांत लोगों को स्थाई बनाने के लिए विधायक राम प्रताप वर्मा के अथक प्रयास से स्मृति द्वार का स्थाप ना किया गया। जिसके लिए भूतपूर्व विधायक के सजातियों ने विधाय क राम प्रताप वर्मा के प्रति कृतज्ञता जताई। और इस ऐतिहासिक पहल के लिए विधायक का सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता इसके लिए बहुत ही खुश हैं। और समाज के प्रगति इनका ध्येय भी जाता है। न्याय और विकास पर ही इनका श्रेय है। वैश्य समाज के तमाम लोगों ने कहा कि यह स्मृति द्वार को पूर्व स्वर्गीय विधायक सूरज लाल गुप्ता के सम्मान और क्षेत्र के लिए गौरव का प्रतीक होगा। इस पहल से न केवल ग्राम वासियों की भावनाओ से जुड़ी हैं,बल्कि यह स्मृति द्वार एक ऐतिहा सिक पहचान के रूप में भी जाना जाएगा।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने