जलालपुर। अम्बेडकर नगर। अभियान के तहत दिलीप 
ट्रेडर्स के दुकान पर खाद्य सुरक्षा विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र वर्मा ,चंद्र प्रकाश खाद्य सुरक्षा अधिकारी जलालपुर,आदर्श प्रसाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलापुर द्वारा सैंपल लिया गया। सैंपल लेके अधिकारी वापस जा रहे थे व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल और जिला महामंत्री आदित्य गोयल ,व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सोनी को जानकारी हुई कि जिस सामान का सैंपल लिए है उसका पेमेंट नहीं किए हैं और पैक सामान है और उसका डेट भी स्पायर नहीं हुआ है। इसी बात से नाराज व्यापारियों ने रामलीला मैदान गेट के सामने रोककर उनसे नियमों के बारे जानकारी लेनी चाही। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम और व्यापारियों के बीच सैंपलिंग के तरीके को लेकर नोंक झोंक हो गई। व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष देवेश मिश्र ने बताया कि उन्होंने मुर्गे के दुकान पर सैंपल लेने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि पुलिस कटवाती है आप उनसे पूछिए और वहां जांच करने से इन्कार किया। बताया कि आदर्श प्रसाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलापुर व्यापारियों से अभद्रता की भाषा में बात करने लगे ।व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बताया कि बीते दिनों डीएम अविनाश सिंह को विभिन्न विषयों को लेकर ज्ञापन दिया गया था। लेकिन बिना किसी विभाग के कैम्प लगाए जांच किया जा रहा है। आखिरकार जलालपुर तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने सहमति के आधार पर होली बाद कैंप लगाने के आश्वासन पर मामला शांत कराया। उनके बात से व्यापारी सहमत होते हुए व्यापारियों ने मांग किया कि जो सामान पैक बेचा जा रहा है उसके लिए दुकानदारों को परेशान ना किया जाए। डायरेक्ट कंपनी से सैंपल लिए जाए।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शुभम पांडे रुद्र,जिला कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रहरि, विनोद गुप्त बीनू,कृष्ण कुमार गुप्ता रिनू,मनीष सोनी,नगर मंत्री मनोज पांडे,अमित गुप्ता,रोशन सोनकर, रामू जायसवाल,सर्वेश जायसवाल,दीपचंद जायसवाल,मोहन जायसवाल,राजू जायसवाल ,प्रिंस गुप्ता,संतोष गुप्ता,सभासद अजीत निषाद,सीतल सोनी,बेचन पांडे,रामचंद्र जायसवाल,पुलिस प्रशासन समेत बड़ी संख्या व्यापारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने