महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण और उनके स्वास्थ्य पर कार्य करने वाली एक मिशाल - डॉ चंचल शर्मा  

आशा आयुर्वेदा की डायरेक्टर और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चंचल शर्मा ने 14 साल पहले महिला स्वास्थ्य और निःसंतानता की बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए आशा आयुर्वेदा की स्थापना की। उनके इस मुहीम का आधार था “आयुर्वेदा है तो मुमकिन है।” उन्होंने आयुर्वेदिक उपचार के जरिए कई निःसंतान कपल की मदद की और उन्हें पेरेंटहुड की ख़ुशी दी। जब उन्होंने इसकी शुरुआत की थी तब दिल्ली के राजौरी गार्डन में उनका एक क्लिनिक हुआ करता था लेकिन अब उन्होंने भारत के 5 बड़े शहरों दिल्ली, लखनऊ, पुणे, मुंबई और हैदराबाद में अपने क्लिनिक की शाखायें खोल दी हैं। जहाँ प्रतिदिन आयुर्वेदा की पंचकर्म पद्धति द्वारा हज़ारों लोगों का उपचार किया जाता है। उनके इस क्लिनिक में 20 महिला डॉक्टर और थेरेपिस्ट काम करती हैं जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम है। 

उन्होंने चिकित्सा को सभी के लिए प्राप्य और सुलभ बनाया है। जहाँ एक बीमारी में ट्रीटमेंट में लोगों की जेब खाली हो जाती हैं वहीँ डॉ चंचल शर्मा ने आयुर्वेदिक उपचार द्वारा चिकित्सा को किफायती बनाया है। जिसका फायदा हर वर्ग के लोग उठा सकते हैं। उनकी उपलब्धियों की एक लम्बी लिस्ट है। हाल ही में उन्हें राज्य स्तरीय आरोग्य मेला 2024-25, जो 1 मार्च से 5 मार्च 2025 के बीच जवाहर कला केंद्र जयपुर में आयोजित किया गया था में “बन्ध्यत्व कारण एवं निवारण (Causes & Treatment Of Infertility)” विषय पर व्याख्यान हेतु फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ चंचल शर्मा को 2 मार्च को राजस्थान सरकार द्वारा आयुष मेला 2025 में अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। 

डॉ चंचल शर्मा को आयुरकॉन 2025 में अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। आयुर्वेदिक चिकित्सा पर आधारित यह समारोह महाराष्ट्र आयुर्वेद सम्मेलन (अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन की राज्य शाखा) संगम सेवाभावी ट्रस्ट के आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, संगमनेर के सहयोग से आयुर्वेद में व्यावहारिक दृष्टिकोण की खोज के लिए समर्पित एक व्यावहारिक दो दिवसीय सेमिनार-आयुरकॉन 2025 को गर्व से प्रस्तुत करता है। इस समारोह का आयोजन 11 और 12 जनवरी 2025 को गोविंदराव आदिक सभा गृह, श्रीरामपुर, जिला अहिल्यानगर (अहमदनगर) में किया गया था। 

इस समारोह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद की समृद्ध विरासत का जश्न मनाना और उसे आगे बढ़ाना है। डॉ चंचल शर्मा को इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में आयुर्वेदिक फर्टिलिटी उपचार के सम्बन्ध में अपने अनुभव और आयुर्वेदा की शक्ति को सबके सामने प्रस्तुत करने के लिए बुलाया गया था। 

ऐसे कई अवार्ड्स से सम्मानित होने के बावजूद उन्होंने महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए हमेशा उस दिशा में बेहतर कार्य करने का प्रयास किया है और देश के अलग अलग हिस्सों से आने वाली कई महिलाओं को माँ बनने की ख़ुशी दी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने