जनपद बलरामपुर- केंद्र सरकार के सफल 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद में बड़ा परेड ग्राउंड में त्रिदिवसीय जनपदीय विकास महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन प्रदेश सरकार की "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" नीति को समर्पित था, जिसका थीम "उत्तर प्रदेश: देश का ग्रोथ इंजन" रखा गया। इस गौरवशाली महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रभाव का अनुभव किया।
तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा० उपाध्यक्ष उ० प्र० गौसेवा अयोग श्री जसवंत सिंह ' अतुल सिंह'  द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि मा० उपाध्यक्ष उ० प्र० गौसेवा अयोग श्री जसवंत सिंह, अतुल सिंह',मा० विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम, मा० विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ल, डीएम श्री पवन अग्रवाल, एसपी श्री विकास कुमार , जिलाध्यक्ष रवि मिश्र , चेयरमैन नगर पालिका धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए योजनाओं के स्टॉल का अवलोकन किया।