उतरौला बलरामपुर - विकास खण्ड गैड़ास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत टेढ़वा तप्पा बाक के पुरे महुआ बजार में नाली निर्माण के दौरान घटिया सामग्री व पीले ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्राम प्रधान व सचिव ने ग्राम वासियों के सपनों पर पानी फेर रहे। ग्राम वासियों का कहना है कि आठ एक का मसाला व घटिया पीला ईंटो के साम्रगी का इस्तेमाल करके जो नाली निर्माण कराया जा रहा है, उसमे से बचा हुआ पैसा प्रधान व सचिव के द्वारा बंटर बांट कर लिया जाता है। सूत्रो का कह ना है कि इससे पहले जितना भी नाली निर्माण कराया गया उसमे जमकर भ्रष्टाचार प्रधान के द्वारा किया गया। महुआ बजार से ग्राम सेखुइया को जाने वाली मार्ग पर आर सी सी रोड के दोनों तरफ जो नालियों का निर्माण कराया गया था, वह अब सो पीस बनकर ही रह गई है, जो घटिया सामग्री का इस्तेमाल करके निर्माण कराया गया था, अब वह उजड़ने के कगार पर है। ग्राम वासियों का कहना है कि प्रधान थोड़ा दबंग किस्म व्यक्ति होने के नाते कोई उनसे सवाल नहीं कर पाते है, इस लिए हर कोई सवाल करने से ही डरता है। विकास खण्ड गैड़ास बुजुर्ग के अधि कारी व ज़िले के उच्च अधिकारियों के द्वारा प्रधान व सचिव के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे और भी ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव को सबक मिल सके। खण्ड विकास अधिकारी से पूछने पर बताया कि जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know