वायरल गर्ल' Monalisa ने फिल्म से काटा 'साउथ एक्ट्रेस' का पत्ता, सनोज मिश्रा बोले- 'जब मैंने...'
Sanoj Mishra Interview: सनोज मिश्रा ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' और मोनालिसा को लेकर बात की है. डायरेक्टर ने कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं.
महाकुंभ (Mahakumbh) की 'वायरल गर्ल' मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' (The Diary Of Manipur) में काम करने के लिए एक्टिंग सीख रही हैं. इसके साथ ही वह पढ़ाई कर रही हैं. मोनालिसा अपनी एक्टिंग क्लास और पढ़ाई के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनकी तेजी से फैन फॉलोइंग बढ़ रही है और लोग उनके बारे में सबकुछ जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. अब फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उन्होंने पहले साउथ की किसी एक्ट्रेस को फाइनल कर चुका था लेकिन फिर मोनालिसा को कास्ट किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या बताया है.
Menu
Switch to
ENG
लेटेस्ट
बॉलीवुड न्यूज
Bigg Boss
वेब स्टोरी
टीवी न्यूज
फोटो गैलरी
वीडियो
ओटीटी
फिल्म रिव्यू
बॉक्स ऑफिस
भोजपुरी
Celeb
Movies
Home News and Gossip 'वायरल गर्ल' Monalisa ने फिल्म से काटा 'à...
News and Gossip
'वायरल गर्ल' Monalisa ने फिल्म से काटा 'साउथ एक्ट्रेस' का पत्ता, सनोज मिश्रा बोले- 'जब मैंने...'
Sanoj Mishra Interview: सनोज मिश्रा ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' और मोनालिसा को लेकर बात की है. डायरेक्टर ने कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं.
February 25, 2025 9:06 AM IST
By Shashikant Mishra
Advertisement
Follow Us
Subscribe to Notifications
महाकुंभ (Mahakumbh) की 'वायरल गर्ल' मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' (The Diary Of Manipur) में काम करने के लिए एक्टिंग सीख रही हैं. इसके साथ ही वह पढ़ाई कर रही हैं. मोनालिसा अपनी एक्टिंग क्लास और पढ़ाई के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनकी तेजी से फैन फॉलोइंग बढ़ रही है और लोग उनके बारे में सबकुछ जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. अब फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उन्होंने पहले साउथ की किसी एक्ट्रेस को फाइनल कर चुका था लेकिन फिर मोनालिसा को कास्ट किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या बताया है.
Advertising
Advertising
Also Read - होली से पहले रंग में रंगी मोनालिसा, भोजपुरी एक्ट्रेस के देसी लुक ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को लेकर कहीं ये बातें
सनोज मिश्रा ने 'इंस्टेंट बॉलीवुड' से मोनालिसा को फिल्म में लेने पर बातचीत की है. डायरेक्टर ने कहा है, 'मेरी फिल्म है द डायरी ऑफ मणिपुर और इसमें मुझे बहुत ही गरीब लड़की की जरूरत थी. मैं साउथ में किसी को फाइनल कर चुका था लेकिन जब मैंने मोनलिसा के वीडियोज देखे तो मुझे लगा कि मेरे कैरेक्टर के बहुत करीब है और मैंने उसे फिल्म में कास्ट करने प्लान बनाया. मैंने उसके घर पर जाकर फैमिली और उनके लोगों और समाज से मिलने के अलावा वहां के थानाध्यक्ष से परमिशन लेकर अपनी फिल्म की शुरुआत की. मैंने उसको और उसकी फैमिली को इंदौर और उज्जैन के बीच हाईवे पर एक बंगले में रखा है. वहां पर चार टीचर हैं जो उसे पढ़ा रहे हैं और उसमें बहुत सुधार हो रहा है.'
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know