उतरौला बलरामपुर - अधिवक्ता संघ के वार्षि क चुनाव में मंगलवार को अध्य्क्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री व कोषा ध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने दक्षता भाषण में अधिवक्ताओ के कल्याण के लिये कार्य करने की बात कही गई। अध्यक्ष पद के रघुवंश सिंह ने अपने भाषण में सभी अधिवक्ताओ के सम्मान,निर्णय सर्वसम्म ति लेने व बाइलॉज से चलने की बात कही। अध्यक्ष पद केअखिलेश सिंह ने युवा अधिवक्ता ओ को किताब के लिये 5 हजार,साल में एक बार धार्मिक यात्रा के लिये 5 हजार रुपये व 30 हजार मेडिकल फ्री करने की बात कहीगई।महामंत्री पद के प्रत्याशी रवि शंकर मिश्र ने सभी कासम्मान कार्यकारिणी व आमसभा में लिये गये निर्णयों के अनुरूपकार्य करेंगे और लेखा जोखा कम्प्यूटर कृत व आनलाइन होगा। एक कम्प्यूटर आपरेटर की नियक्ति व वित्तीय समि ति का गठन करेंगे। महामंत्री अजीत सिंह ने कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व सभी का सम्मान करने की बात कही गई। युवा अधिवक्ताओ के लिये कल्याकारी योजनाओ को लागू करने की बात कही गई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने दक्षता भाषण में अपने अपने विचार रखे गये। इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी अनीसुल हसन रिजवी, सहायक चुनाव अधिकारी शम्भू लाल गुप्त, कुँवर जी आरिफ खान, तुलसीराम यादव व सुमित श्रीवास्त व सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know