उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत मटियरिया कर्मा में विकास के नाम पर हो रहा है जमकर लूट के साथ साथ प्रधान व सचिव हो रहें माला माल।
पंचायत मटियरिया कर्मा के मजरा मटेरिया डीह में नाली खड़ंजा, शौचालय के न होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्राम वासियों ने बताया कि आजादी के बाद से मूल भूत सुविधाओं से हम लोग वंचित हैं, ग्रामीण फूल मती,रीता देवी दुलारी मती, राम कुमार चौहान, सुभा वती, कुशमा वती, बन्दना देवी, महादेव गुप्ता, आदि लोगों ने कहा कि प्रधान और सचिव हमारे गांव वालों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे। ग्राम प्रधान और सचिव कभी कभा र यहां आते है हमारे गांव मे जो उनके चहेते लोग होते है उनके यहां हाजिरी लगाकर चले जाते है। बताते चलें कि ग्राम पंचायत राप्ती नदी से सटे होने के वजह से ग्रामवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्राम वासियों ने बड़े उम्मीदों के जिताकर प्रधान को गांव की सत्ता मे बैठाया था, कि वह हमारा हमारे गांव का विकास करेंगे। लेकिन ग्राम प्रधा न और सचिव के सौतेले रवैए से ग्रामवासियों की मुश्किलें और भी बढ़ गई है। न गांव मे चलने के लिए सही रास्ता है और न ही नाली, खड़ं जा, और साफ़ सफाई भी नहीं कराया जात है जगह जगह लगे कुडे़ के ढेर से लोगों को गम्भीर बिमारी फैलने का डर सता रहा है। लाखों रुप ए के लागत से बनाए गए आंगनवाड़ी, पंचाय त भवन, समुदायिक शौचालय बदहाल है। पंचायत भवन और समुदायिक शौचालय पर हमेशा ताला लगा रहता है कभी कभार ही खुलता है, जन्म मृत्यु प्रमाण के लिए लोगों ब्लाक का चक्कर लगा ना पड़ता है, शासन स्तर से कितना भी विकास के लिए क्यों न दिया जाता हो लेकिन प्रधान व सचिव बजट का रोना रोकर पलड़ा जाड़ लेते है। लोगों को विधवा पेंशन न विधा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहाहै ग्राम वासियों ने आरोप लगा या कि आवास पत्रों को न देकर अपात्रो को दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत में विकास के लिए आने वाले सभी धन को बंदर बांट कर लिया जाता है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know