उतरौला बलरामपुर- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला के प्रभारी डॉक्टर चन्द्र प्रकाशसिंह एवं चिकित्साधिकारी योगेन्द्र कुमार ने पांच पांच टीबी मरीजों को गोद लिया। सभी मरी जों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। गांव के गणमान्य लोगों से इस अभियान में शामिल होने का आह्वा हन किया। इस मौके पर एस टी एल एस आशीष यादव एल टी दिनेश भूषण तिवारी, तारीख खान, शिवम दुबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वर्ष 2025 में भारत को क्षय रोग मुक्त कराने के प्रधान मंत्री के संकल्प व मुख्य मंत्री की घोषणा को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। टीम सीधे जमीनी स्तर से जुट गई है। प्रभारी डॉक्टर चन्द्र प्रकाश सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को जानका री देते हुए कहा कि इस का उद्देश्य यह है कि गोद लिए गए मरीजों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और क्षय रोग से मुक्त करने में सहायता प्रदान करना है। मरीज को पोषण पोटली मिलने से सेहत में सुधार होगा। जल्दी ठीक हो सकेंगे। लोगों से अपील किया कि यदि कोई इस बीमारी से ग्रसित है तो तत्काल सरकारी डॉक्टरों से सम्पर्क कर रोग से मुक्ति पा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टी बी को जल्दी ठीक करने में पोषण पोटली काफी कारगर बनेगी। इसके लिए जागरूकता भी जरूरी है। टी बी से ग्रस्त मरीजों को बचाव और जागरूकता के लिए प्रेरित किया। उन्हों ने कहा कि टी बी एक गम्भीर बीमारी है लेकिन यदि समय पर इलाज किया जाए तो इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। इससे घबरा ने की जरूरत नही है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know