औरैया // जिले में विद्युतीकरण से अछूते गांव भी अब बिजली की रोशनी से जगमगाएंगे, इसके लिए यहां के चयनित गांवों को सौभाग्य योजना से संतृप्त किया जाएगा, योजना में जनपद के 192 गांव चिह्नित किए गए हैं कार्यदायी संस्था अब चयनित गांवों में बिजली पोल खोल लगाएगी साथ ही उन पर लाइनें खींचकर उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए जाएंगे, ये योजना औरैया के साथ-साथ आसपास के अन्य 3 जिलों को भी कवर करेगी दो माह में काम शुरू हाेने की संभावना है जिले में रिवैंप योजना के तहत पिछले तीन सालों से जिले में चल रहे विद्युतीकरण में अछूते रह गए घरों तक बिजली की रोशनी पहुंचाने के लिए सौभाग्य योजना लागू की गई है, इस योजना के तहत शहर के अलावा प्रत्येक गांव व कस्बों में ऐसे घरों को अच्छादित किया जाएगा जहां अब तक बिजली की लाइन नहीं बिछाई जा सकी है, इसके लिए बरेली की मिश्रीलाल एसोसिएट्स को कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी दी गई है मिश्रीलाल एसोसिएट्स के माध्यम से जिले में कराए गए सर्वे में 192 गांवों को चिह्नित किया गया है जहां कार्य शुरु होना है।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know