उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत बनघुसरा में स्थित कम्पोजिट विधालय में नव निर्मित खगोल विज्ञान प्रयोग शाला का उद्घाटन विधायक राम प्रताप वर्मा ने फीता काटकर  किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों को कान्वेंट स्कूलों से बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं और काफी हद तक सफलता भी मिली है। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के अनुपात में उच्च शिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति किया गया है। जिससे ग्रामीण अब अपने बच्चों को परिष दीय विद्यालयों में भेजने से नहीं हिचकते हैं। साथ ही साथ विद्यालयों मे हर जरूरी संसाधन मुहैया कराया गया है। मध्यान्ह भोजन मुफ्त किताबें व ड्रेस जूते बैग के लिए भीअभिभावकों के खाते में सीधेधनराशि भेजकर ग्रामीण क्षेत्रों के अभिभावकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थि क चिन्ता समाप्त कर ऐतिहासिक कार्य किया है। केन्द्र व राज्य सरकार हर वर्ग के हर छोटे बड़े समस्याओं का ख्याल रख रही है खगो ल विज्ञान प्रयोगशाला से बच्चों को रुचिकर खगोलीय ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलेगा। खण्ड विकासअधिकारी पल्लवी संचान ने बच्चों को खगोल विज्ञान प्रयोगशाला के फायदे को गिनाए। ग्राम प्रधान  सुनीता वर्मा ने कहा कि सरकार परिषदीय विद्या लयों को हर जरूरी संसाधन उपलब्ध करा के मजबूत ग्रामीण भार त का निर्माण कर रही है। प्रधानाध्यापक श्रद्धा वर्मा ग्राम पंचायत अधि कारी मनोरमा सिंह सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने