उतरौला बलरामपुर - नगर मोहल्ला आर्य नगर में आर्य समाज का 93 वां वार्षिकोत्सव ऋषि प्रबोध दिवस पर शिवरात्रि से शुरु होगा। और एक मार्च तक चलने वाले इस कार्य क्रम में 20 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह आठ बजे से प्रभात जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। और 26 फरवरी को शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। आर्य वीर दल के किशो र रण कौशल का प्रदर्श न करेंगे। उसी दिन से प्रतिदिन तीन सत्रों में यज्ञ, भजन व प्रवचन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आर्य सिद्धांत, वेद रक्षा, धर्म रक्षा, नारी सम्मेलन व राष्ट्र रक्षा सम्मेलन के विषयों पर आर्य विद्वान व विदुषी के द्वारा प्रवच न भी कियेजाएंगे। आर्य समाज के प्रधान दिलीप कुमार आर्य ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि नोएडा के स्वामी ओमानन्द परि व्राजक, बहराइच की गीताआर्या व ठाकुर प्रसाद मुख्य वक्ता रहेंगे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know