उतरौला बलरामपुर-  अधिवक्ता संघ अध्यक्ष केंद्र सरकार द्वारा अखिलेश सिंह के नेतृत्व में प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 को लेकर उतरौला केअधिवक्ताओं ने तहसील परिसर के प्रांगण में उपनिबंधन कार्यालय तक जुलूस निकालकर सरकार के विरोध में जमकर नारे बाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर पहुंच कर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सम्बो धित 8 सूत्रीय ज्ञापन,उपजिलाधिकारी अव धेश कुमार को सौंपा। अपने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि प्रस्तावित संशोधन सेअधिवक्ताओ के स्वतंत्रता का अधि कार पर विपरीत रुप से प्रभाव पड़ेगा, बिना वेतन के अधिवक्ताओ को सरकार के अधीन बनाने का अधिवक्ता हितो पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है, जिससे अधिवक्ता स्वतन्त्र रूप से कार्य नही करपाएंगे। प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल में अधि वक्ताओ के ऊपर अनु चित जुर्माने काप्रावधान जोड़ा जा रहा है,जो गलत है। सरकार अधि वक्ताओ के ऊपर दमन कारी नीति अपनानेवाले काला कानून का अधि वक्ता संघ विरोध करता है। सजा याफ्ता अधि वक्ताओ को नियत समय तक ही विधि व्यवसाय से रोका जाय। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का प्राविधान लागू किया जाए, परिषद के निर्वाचित सदस्यो के अतिरिक्त, किसी को समाहित न किया जाय, अधिवक्ताओ को 10 लाख रुपए का चिकि त्सीय सहायता व मृत्यु पर 10 लाख रुपए की बीमा राशि प्रदान की जाए। अधिवक्ता संशो धन बिल को निरस्त किया जाय। इसअवसर पर पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रह्लाद यादव, रघुवंश सिंह, इजहारूल हसन रिजवी, अमित कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद खलील खां, अशोक कुमार दूबे, सुरेन्द्र कृष्ण श्रीवास्तव, अब्दुल मोईद सिद्दीकी, वैभव चतुर्वेदी, मनीष कुमार पांडेय, राम प्रताप चौधरी, मोहीब खान,अश्वनीजायसवालनजीब हैदर, राम चन्दर जायसवाल, परशुराम यादव, मारुति नन्दन, प्रवेश गुप्ता, राजेश कुमार वर्मा, दिलीप कुमार, नसीम अहमद, बृजेश वर्मा, रवि गुप्त, निजाम अंसारी, अखिल श्रीवास्तव, दुर्गेश चतुर्वे दी, विष्णु मिश्रा, मोहम्म द असगर, महेंन्द्र प्रताप पांडेय ,सन्त राम,अखि लेश कुमार यादव,आ शीष कसौधन, दिनकर श्रीवास्तव,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, मोहम्मद निजामुद्दीन सिद्दीकी, शहजादे हुसैन,दीपचन्द गुप्त, अखिलेश तिवारी, धर्मराज यादव सहित तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
      असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने