औरैया // केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित अधिवक्ता सुरक्षा एक्ट बिल में संशोधन कराने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर कचहरी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन की जानकारी पाकर पहुंचे सीओ सिटी ने अधिवक्ताओं से बात कर उन्हें शांत कराया प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम 2025 में कई बिंदुओं को लेकर अधिवक्ता मुखर बने हुए हैं। इसे लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ADM को सौंपकर संशोधन कराने की मांग की थी मामले का हल न निकलने पर सोमवार को अधिवक्ताओं ने कचहरी के बाहर प्रदर्शन किया,यहां से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कचहरी से लेकर पुराने ARTO कार्यालय तक जुलूस निकाला जिसमें बिल वापस लो के नारे लगाते हुए चल रहे थे इससे सड़क पर वाहनों की लाइन लगने लगी जानकारी होते ही सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर अधिवक्ताओं से वार्ता कर शांत कराया डीबीए अध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी व महामंत्री शैलेश चतुर्वेदी ने बताया कि प्रस्तावित अधिवक्ता एक्ट में उनके अधिकारों का हनन करने का प्रयास किया जा रहा है, अधिवक्ताओं ने उक्त धाराओं को हटाए जाने की मांग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know