संवाददाता की रिपोर्ट जलालपुर ।अंबेडकर नगर। विद्युत विभाग द्वारा मीटर रीडिंग तथा बिलिंग में की जा रही मनमानी की तमाम शिकायतों के बीच बिजली बिल को आधा करवाने के लिए विभाग के ही कर्मचारी तथा उपभोक्ता का वायरल ऑडियो बिजली विभाग के दावों की खिल्ली उड़ाता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस ऑडियो में बिजली विभाग के कथित कर्मचारी द्वारा 88000 के बिल को 40000 रूपये में सेटल करवा देने की बात की जा रही है। इस मामले में कमर्शियल बिल की देखरेख करने वाले सचिव तथा नोटिस का काम संभालने वाले इक़बाल से भी सेटिंग होने की बात कही जा रही है तथा बिजली विभाग द्वारा इस तरह के कामों को धड़ल्ले से किए जाने की बात कह कर स्मार्ट मीटर लगने के बाद इस तरह के गोरखधंधे के बंद होने की बात भी की जा रही है। इस वायरल बातचीत में मीटर रीडिंग में हेरफेर कर मोटी रकम वसूल लेने, ट्यूबेल आदि में दो से तीन लाख रुपए तथा इंडस्ट्रियल और कमर्शियल बिलों में 10 लाख रुपए तक का हेरफेर कर विभाग को बड़े राजस्व की चपत लगाने के बात हो रही है। इस दौरान जब बात कर रहे उपभोक्ता ने लाख रूपये के बिल को आधे में सेटल करने कर राज पूछा तो उसने गुणा गणित के माध्यम से रीडिंग, एरियर समेत पावर और कलम की ताकत जैसे तमाम रास्तों का जिक्र कर बिजली विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा खोलने का काम किया है । ऑडियो में बात कर रहे उक्त कर्मचारी ने अधिशासी अभियंता झब्बूराम पर भी पैसे लेने का आरोप लगाते हुए सब कुछ उनके हाथ में ही होने की बात कही। इस संबंध में अधिशासी अभियंता ने जवाब देते हुए कहा कि यह ऑडियो तो संज्ञान में है किन्तु सत्यता की पुष्टि करना बाकी है। इस तरह का ऑडियो किसने बनाया है पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वायरल ऑडियो की हिंदी संवाद पुष्टि नहीं करता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने