उतरौला बलरामपुर- भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के जिला अध्यक्ष मोहम्मद खलील शाह के नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर चार सूत्रीय ज्ञापन विकास खण्ड अधिकारी रेहरा बाजार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम बताया कि राम किशुन नवाकोल पण्डित पुरवा में घर के सामने इण्डिया मार्का नल काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है,जो कि उसे रिबोर करना अतिआवश्यक है।(2) राम औतार काफी दिनों से बोरिंग लेने के लिए ब्लाक का चक्कर काट रहे हैं अभी तक इनको बोरिंग नहीं मिला पाया है,कारण बताओ। (3) सलारु प्रसाद व मोहन लाल का बोरिंग चार्ज अभी तक नहीं मिल पाया है, इन्हें बोरिंग चार्ज दिलाया जाए।(4) आवास के लिए मांग किया जाता है कि जिसका विवरण यह है कि सुन्दर कली, भाग देई,कचनद्रा देई, नान बच्ची, बलम चौहान, ननका देवी,केवला देवी,विद्यावती, शान्ती, संगीता, जम्बू वती, कंचन देई, कृष्णा वती,राम प्रीति इन सभी का जांच कराकर अगले माह तक इन सभी को आवास दिलाया जाए।इस मौके पर बच्छराज वर्मा, पाण्डेय लाल, राम नरेश यादव, श्याम बिहारी, ओम प्रकाश यादव, ध्रुव पाल,राम औतार सहित दर्जनों किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्य कर्ता मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know