जलालपुर। अम्बेडकर नगर।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विकासखंड जलालपुर में 180 जोड़ो की शादी हुई । नरेन्द्रदेव इंटर कालेज परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 180 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर अपने दाम्पत्य जीवन की नई शुरुआत की। योजना के तहत कुल 196 जोड़ों ने पंजीकरण कराया था जिस में विभिन्न्न कारणों से 16 जोड़े समारोह में उपस्थित नहीं हुए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के जोड़ों ने हिस्सा लिया।अतिथियों ने वर वधू को आशीर्वाद देते हुए मंगलमय जीवन की कामना की। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने पुष्पवर्षा कर दूल्हा व दुल्हन का स्वागत किया।योजना के तहत मिलने वाली 35 हजार रुपये की राशि विवाहिताओं के खाते में भेजी गई। समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी हरिओम पांडेय ने विवाह समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एमएलसी ने कहा कि सरकार की यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों के लिए वरदान का काम कर रहा है। गरीब पृष्ठभूमि से जुड़ी बेटियों के अभिभावकों को इस योजना के क्रियान्वियत होने से काफी राहत मिली है। प्रत्येक वर्ष सैकड़ों बेटियों का हाथ इस योजना के तहत पीला हो रहा है। दूसरी तरफ वर वधू ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह की रस्में पूरी की।मगर समारोह में अव्यवस्थाओ का बोलबाला रहा जोड़ों के साथ अधिक संख्या में परिजनों व रिश्तेदारों के पहुंचने से बैठने को लेकर अफरातफरी देखी गई। इस अवसर पर आचार्यों ने वर वधू को उनकी जिम्मेदारियों का बोध कराया। नवविवाहित जोड़ों को उपहार समेत विवाह का प्रमाण पत्र भी सौंपा गया। दोनों पक्षों के लोगों ने भी वर वधू को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।पूर्व में योजना के तहत मिलने 35 हजार रुपये की राशि भी विवाहिताओं के खाते में भेजी गई।  अन्य उपहार सामग्री भेंट की गई। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के अलावा कई अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ,जिला परियोजना निदेशक अनिल सिंह ,जिला समाज कल्याण अधिकारी विक्रम कौशल ,वीडियो जलालपुर, ब्लॉक प्रमुख  त्रिभुवन नाथ ,जलालपुर मंडल नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ,नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल कसौधन ,पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, मानिकचंद सोनी, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रेनू ,सुरेश गुप्ता, आनंद मिश्रा, दीपू सोनी, अरुण मिश्र, संजय सिंह आदि अधिकारियों समेत की उपस्थिति रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने