जलालपुर।अंबेडकर नगर। अमर गांधी पुस्तकालय बालिका इंटर कॉलेज जलालपुर मे सोमवार को कक्षा 12वीं की छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा और माध्यामिक शिक्षा लेखाधिकारी श्रीशपति त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि डीसी जितेंद्र पांडे,व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि का कॉलेज की प्रबंधक दुर्गावती पांडे द्वारा स्मृति चिन्ह व शाल देकर व विशिष्ट अतिथि सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार की प्रधानाचार्य सुमित्रा देवी को शाल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीशपति त्रिपाठी ने कक्षा 12 वीं की छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो बच्चे शिक्षक को सम्मान दिए हैं वह हमेशा आगे ही बढ़ते हैं ।वह कभी पीछे नहीं रहते। उन्होंने कहा कि आप जहां भी जाएं वहां विद्यालय का नाम रोशन करें। वह बच्चों द्वारा कार्यक्रम को देखकर बहुत ही प्रसन्न हुए और कहा कि हमने ऐसा कार्यक्रम नहीं देखा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय मिश्र और कुशल संचालन विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।इस दौरान अतिथि के रूप में जिला प्रतिनिधि देवेश मिश्र,सीताराम अग्रहरि,अमित गुप्ता,मनोज पांडे,राकेश गुप्ता ,प्रधानाचार्य मुमताजजहां, संरक्षक डॉ महेंद्र नाथ पांडे अरूण द्विवेदी, रणविजय सिंह ,जियालाल विश्वकर्मा ,अध्यापिका सुधा तिवारी, शिप्रा गुप्ता, कनक लता मिश्रा,सुषमा मिश्रा मौजूद रही। कार्यक्रम में छात्राओं ने सरस्वती वंदना , स्वागत गीत , संस्कृत में भाषण, छात्राओं ने जय भारती गीत पर डांस,विदाई गीत की प्रस्तुति दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मुमताजजहां ने छात्रों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए बोर्ड परीक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उनके प्रोत्साहन भरे शब्दों के साथ समारोह का समापन हुआ।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने