जलालपुर ।अंबेडकरनगर। नरेंद्रदेव इंटर कॉलेज जलालपुर के मैदान में पंडित रामसेवक त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जिला मंत्री पंकज वर्मा के संयोजन में शनिवार को खेला गया। इसमें हाजीपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया। बाद में विजेता टीम 11000 और उपविजेता टीम 5100 रुपया व ट्राफी देकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हाजीपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरेंद्र देव की टीम ने 12 ओवरों खेलते हुए ऑल आउट होकर मात्र 
104 रन मात्र बना पाई । टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने किया।उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।फाइनल मुकाबला हाजीपुर जीत गई। इससे पहले स्वर्गीय पंडित रामसेवक त्रिपाठी के चित्र पर अयोध्या जिला प्रभारी डॉ मिथिलेश त्रिपाठी,नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ,वरिष्ठ नेता संजीव मिश्र,नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि समेत ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी । वहीं कमेंटेटर की भूमिका जिला सोशल मीडिया प्रमुख शाश्वत मिश्र एवं अंपायर की भूमिका देवेश मिश्र और आशुतोष पटेल ने निभाई। डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि खिलाड़ी जज्बा और जुनून बनाए रखें। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है। क्रिकेट टूर्नामेंट टीम के आनंद मिश्र,आशीष सोनी,अनुज सोनकर,प्रिंस सोनी,शिवम् जायसवाल,सोनू गौड़ समेत को घड़ी देकर सम्मानित किया गया। समापन के अवसर पर संतोष सिंह,अमित त्रिपाठी,विनय पांडे,संजय सिंह,धर्मेंद्र सिंह दरोगा,संजीव सिंह,डॉ महेंद्र प्रताप चौहान,विनय मिश्र ,सुरेश गुप्त,मनीष सोनी,प्रवीण गौड़ सन्नी,रविन्द्र भारती,सुनील गुप्ता,विकाश निषाद,दीपेश चतुर्वेदी,अजीत निषाद, अनुभव पटेल,राजाराम मौर्य,अनिल वर्मा,अभिषेक उपाध्याय,अजय कुमार,दिलीप यादव समेत मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने