#बजट 2025 एक सकारात्मक बजट है। इससे देश में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
#बजट में मध्यवर्ग, महिलाओं, युवाओं और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है।
# नई टैक्स व्यवस्था में 12 लाख तक की सालाना आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। मानक छूट के साथ 12 लाख 75 हजार तक अब कोई नहीं देना पड़ेगा जिससे मध्यवर्ग को फायदा है।
# टैक्स स्लैब में अब चार लाख रूपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। चार से आठ लाख रूपए 5 प्रतिशत, आठ से बारह लाख पर 10 प्रतिशत,बारह से सोलह लाख की इनकम पर 15 प्रतिशत टैक्स,सोलह से बीस लाख तक 20 प्रतिशत,बीस से चौबीस तक 25 प्रतिशत,और चौबीस लाख के ऊपर की सालाना आय पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
# वरिष्ठ नागरिकों के लिए टी डी एस की छूट सीमा पचास हजार से बढ़ाकर अब एक लाख कर दी गई है। जिससे बुजुर्गों को फायदा होगा।
# बजट में महिलाओं को उद्यम करने के लिए ऋण की सुविधा प्रदान करना प्रशंसनीय है।इससे महिलाये अपना स्वयं का रोजगार कर सकेंगी।
# स्टार्टअप को फंडिंग प्रदान की जायेगी जिससे देश का युवा आत्मनिर्भर बनेगा और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा।
# किसानों को अब किसान क्रेडिट कार्ड पर पांच लाख रुपए तक ऋण मिलेगा जिससे खेती-किसानी में बड़ा सहयोग मिलेगा।
# कुल मिलाकर यदि देखा जाए तो इस साल का बजट एक सकारात्मक बजट है।जिससे आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। आर्थिक विकास में महिलाओं, युवाओं और मध्यवर्ग की सहभागिता बढ़ेगी।

टैक्स सलाहकार 
चार्टर्ड अकाउंटेंट वी के तिवारी 
(रजिस्टर्ड ऑफिस पड़ाव गोपीगंज)
संपर्क सूत्र 9807802035

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने