जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल परास्नातक महाविद्यालय (जेनेम्सा) रोड पर सब्जी विक्रेताओं को आवंटित चबूतरों पर शर्तो का उलंघन करके बनाई गई अवैध लोहे व लकड़ी की दुकानें रविवार को स्वयं दुकानदारों द्वारा हटा ली गई और मलवे को जेसीबी से हटवाकर चबूतरों का समतलीकरण कर दिया गया।

*104 आवंटित दुकानों में 84 ने लोहे की शेष ने लकड़ी की बना ली थी दुकानें*

 ईओ नगर पालिका परिषद नवाबगंज संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 104 सब्जी दुकानदारों को चबूतरों का आवंटन हुआ था। जिसमें शर्तो का उल्लंघन करके 84 लोगों ने अवैध लोहे की व शेष ने लकड़ी की दुकानें चबूतरों पर बना ली थी, जिसे स्वंय दुकानदारों द्वारा रविवार को हटा लिया गया। अवशेष व मलवे को जेसीबी मशीन से हटवाकर चबूतरों को समतलीकरण कर दिया गया है।

*डीएम के निरीक्षण के बाद शुरू हुई थी कार्यवाही*

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने 06 फरवरी को जेनेम्सा रोड पर निरीक्षण किया था। उन्होंने जाम की समस्या बने चबूतरों पर बनी अवैध लोहे की व लकड़ी की निर्मित दुकानों को तुरंत हटाने के निर्देश ईओ नगर पालिका व सम्बंधित अधिकारियों को दिए थे। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में महज 48 घंटो में ही कार्यवाही सम्पन्न हुई। इस मौके पर तहसीलदार शरद सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद नवाबगंज, संजय कुमार शुक्ला, सीओ हर्षित चौहान, कोतवाल नगर सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*जाम से मिली राहत, जनता ने डीएम को कहा थैंक्यू*

नगर के बस स्टेशन से पुलिस लाइन चौराहे तक सब्जी की दुकान लगाने के लिये आवंटित चबूतरों पर लोगों द्वारा शर्तो का उल्लंघन कर लोहे व लकड़ी की दुकानें बनाने के बाद सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क किनारे पटरी पर अपनी सब्जी की दुकानें लगानी शुरू कर दी। पटरी पर जगह न बचने के कारण ग्राहक अपने वाहन सड़क किनारे खड़ा करते थे जिससे बस स्टेशन से जवाहर लाल नेहरू परास्नातक महाविद्यालय के सामने होते हुए पुलिस लाइन चौराहे तक जाम की स्थिति बनी रहती थी। रविवार को लोगों द्वारा स्वयं से अवैध अतिक्रमण हटा लेने से इस मार्ग पर जाम की समस्या से जूझ रहे स्कूली बच्चों सहित शहरवासियों व अन्य राहगीरों को बड़ी राहत मिली। जिस पर समस्या से निजात दिलाने के लिये जनता ने जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी को थैंक्यू कहकर उनके प्रति आभार जताया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने