सोनू वर्मा

बाराबंकी के विकास खंड हरख के ग्राम पंचायत अजपुरा के निजामपुर गांव में समाजवादी पीडीए पंचायत की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दलित और पिछड़े वर्ग को एकजुट करना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जैदपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक गौरव रावत पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। विधायक रावत ने अपने संबोधन में स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा को याद करते हुए कहा कि यह क्षेत्र उनका गढ़ रहा है और उन्हीं के आशीर्वाद से वे इस क्षेत्र के विधायक बने हैं।

अपने भाषण में विधायक रावत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोकतंत्र और संविधान को समाप्त करना चाहती है। उन्होंने दलित और पिछड़े वर्ग से एकजुट होने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने जनता से वादा किया कि वे हमेशा उनके सुख-दुख में साथ रहेंगे।

विनोद रावत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सत्यनाम रावत, काशीराम रावत, पुरुषोत्तम, अम्बिका रावत, रामनयन वर्मा, अमरेश रावत, मनोज रावत, गंगाराम रावत, लवलेश यादव, मोहम्मद मुजीब, मोहम्मद मेराज, रामकेवल रावत, राहुल कश्यप सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने