सीएम योगी एडीजी भानु भास्कर पर भड़के, मेले के जिम्मेदार आप थे, भगदड़ हुई तो दूसरे को आगे किया
महाकुंभ में भगदड़ और जाम पर सीएम योगी ने ADG प्रयागराज, ADG ट्रैफिक की क्लास लगाई है। सीएम ने दोनों अफसरों को सस्पेंड करने की चेतावनी तक दे दी। योगी ने प्रयागराज ADG जोन भानु भास्कर से कहा- महाकुंभ मेले में आप ही सारी व्यवस्थाएं संभाल रहे थे। जैसे ही भगदड़ हुई आपने दूसरे अफसरों को आगे कर दिया।
वहीं, ADG ट्रैफिक के. सत्यनारायण से सीएम ने कहा- जब वीकेंड पर दिल्ली NCR में पिकनिक स्पाटों पर भीड़ हो जाती है, तो आपको अंदेशा नहीं था कि महाकुंभ में शनिवार और रविवार को ज्यादा भीड़ होगी। आपके काम का रवैया तो निलंबित करने जैसा है।
2 पॉइंट में समझिए, क्यों गुस्सा हुए सीएम
 ADG भानु भास्कर पर पूरे मेला क्षेत्र की जिम्मेदारी है। इसके लिए उन्हें एक महीने का अतिरिक्त वेतन भी मिलेगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुंभ मेले के दौरान भानु भास्कर फील्ड पर नहीं उतरे। न ही मौनी अमावस्या को लेकर सतर्कता दिखाई। सीएम योगी को उनका फीडबैक मिला। इसके बाद चेतावनी दी।
 ADG ट्रैफिक के सत्यनारायण पूरे प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते हैं। सूत्रों के मुताबिक, 3 दिनों से प्रयागराज आने वाली हर सड़क पर जाम जैसी स्थिति है। ऐसे में उन्होंने कोई खास कदम नहीं उठाया।
सीएम ने दिए सख्त निर्देश
1. महाकुंभ मार्ग पर यातायात न थमे। पार्किंग स्थलों का उचित प्रबंधन करें।
2. प्रयागराज में हर दिशा से भक्त आ रहे हैं। सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए, न ही जाम की स्थिति होनी चाहिए।
3. माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता और सावधानी बरतें। बसंत पंचमी की तरह व्यवस्था लागू करें।
4. माघ पूर्णिमा को लेकर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के नियम सख्ती से लागू करें।
5. बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखें। पार्किंग स्थल से मेला परिसर तक शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए।
6. मेला परिसर में बिना अनुमति के किसी भी वाहन का प्रवेश न हो।
7. हर श्रद्धालु को सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है।
8. स्वच्छता, प्रयागराज महाकुंभ की पहचान है। नदी हो या मेला परिसर, लगातार सफाई कराएं।
9. प्रयागराज से सटे जिलों के अफसर लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क बनाए रखें। वाहनों का मूवमेंट आपसी तालमेल के साथ हो।
10. प्रयागराज के किसी भी स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा न हो। मेला स्पेशल ट्रेनें और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाई जाएं।


      हिन्दी संवाद न्यूज से
       रिपोर्टर वी. संघर्ष

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने