युवा पीढ़ी अपनी क्षमता का श्रेष्ठतम योगदान देश को आगे बढ़ाने में लगाये
-जयवीर सिंह
पर्यटन मंत्री ने राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2025 के आयोजन के अंतर्गत क्विज तथा रील मेकिंग कम्पटीशन में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया
लखनऊ: 14 फरवरी, 2025
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में युवाओं की बड़ी भूमिका है। एक सशक्त राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी इनके कंधों पर है। इसलिए इन्हें जीवन के हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश एवं देश को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में इन्हें अपनी क्षमता एवं पराक्रम का श्रेष्ठतम योगदान देने की जरूरत है।
उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर 25 जनवरी को क्विज का आयोजन किया गया था। विजेता विद्यार्थियों को आज मीटिंग से पहले मा0 मंत्री ने सम्मानित किया। प्रथम विजेता एलपीएस जानकीपुरम, लखनऊ की टीम को 50,000 रुपये का चेक प्रदान किया गया। इसमें तीन छात्र श्रेयस दीक्षित, दिव्या आर्यन और राज आर्यन गौतम शामिल हैं। द्वितीय विजेता आर्मी पब्लिक स्कूल नेहरू रोड लखनऊ की टीम को 30,000 रुपए का चेक दिया गया। इसमें अंशिका दुबे, आयाशी यादव, अवनी यादव शामिल हैं। इसके साथ ही तृतीय पुरस्कार एसकेडी एकेडमी वृंदावन योजना की टीम लखनऊ को 20,000 रुपए दिया गया। इस टीम में अनामिका, मुदित सिंह और निकुंज सिंह हैं।
पर्यटन दिवस पर मिलेनियम माइंड एवं फन क्रू के सहयोग से रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें सर्वाधिक लाइक्स के आधार पर चयनित सितांशु सागर, शैलजा शर्मा, आदित्य जायसवाल और हर्ष त्रिपाठी को सम्मानित किया गया।
गौरतलब है, कि राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न जनपदों में युवा पर्यटन क्लबों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इसमें लगभग 4000 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रथमा विजेता को एचएमडी मोबाइल कंपनी की ओर से टैबलेट देकर सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश मेश्राम, विशेष सचिव पर्यटन सुश्री ईशा प्रिया, प्रबंध निदेशक उ0प्र0 पर्यटन विकास निगम सान्या छाबड़ा, पर्यटन निदेशक श्री प्रखर मिश्र, पर्यटन सलाहकार श्री जे0पी0 सिंह, उपनिदेशक दिनेश एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know