उतरौला बलरामपुर अधिवक्ता संघ के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव होगा। अन्य पदों पर एकल नामांकन के चलते निर्विरोध चुना जाना तय है। अध्य्क्ष पद पर रघुवंश सिंह व अखिलेश कुमार सिंह के बीच,व महामंत्री पद पर रवि शंकर मिश्र व अजीत प्रताप सिंह के बीच सीधा मुकाबला होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चतुष्कोणीय मुकाबला है जिसमे चन्द्रशेखर मिश्र, मुस्तफा हुसैन, वैभव चतुर्वेदी व स्वामी नाथ के बीच कड़ा मुकाबला होगा। कोषाध्यक्ष पद पर शमीम मलिक व मारुति नन्दन गुप्त के बीच चुनाव होना है।सयुक्त मंत्री के तीन पद पर एकल नामांकन के चलते आशीष कसौधन, नरसिंह यादव व दीपचन्द उप कनिष्ठ उपाध्यक्ष शहजादे हुसैन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अजय विमल,निजामुद्दीन सिद्दी की व कार्यकारणी के 12 सदस्यों का चुना जाना तय है। 14 फरवरी को होने वाले मतदान में 249 सदस्य मतदान करेंगे। मतदाता सूची में 279 मतदाता पंजीकृत है जिनमे से 33 अधिवक्ताओ का सी ओ पी न होने के कारण मतदान से वंचित रहेंगे।चुनाव अधिकारी अनीसुल हसन रिजवी ने बताया कि सी ओ पी जिन अधिवक्ताओ का नही है मतदान से पूर्व यदि लाकर जमा कर देते है तो उनको मतदान का अधिकार मिलेगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know